Sri Lankan Sports Minister Dayasiri Jayasekera stopped nine cricketers leaving for India to take part in a ODI series because he was unhappy with the team choice. The 9 players were on their way to Colombo airport for the overnight flight when they were ordered to return, one of the team told AFP on condition of anonymity. Watch this video for more details.
श्रीलंका का भारत दौरा विवादों के चलते लगातार सुर्खियां बटोर रहा है | पहले कप्तान विराट कोहली ने अत्यधिक क्रिकेट और साउथ अफ्रीका के महत्वपूर्ण दौरे से पहले इस सीरीज की लेकर सवाल खड़े किए फिर दिल्ली टेस्ट के दौरान श्रीलंका के खिलाड़ियों ने वाय़ु प्रदूषण के चलते मास्क पहनकर खेल को रोक दिया इतना ही नहीं टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज की बारी है तब एक और विवाद खड़ा हो गया है | इस विवाद के केंद्र में हैं श्रीलंका के खेल मंत्री दयाश्री जयसेकरा | सोमवार की रात को श्रीलंका की वनडे टीम के 9 खिलाड़ी भारत रवाना होने के लिए कोलंबो एयरपोर्ट पहुंचे थे. श्रीलंका के वनडे स्क्वॉयड के बाकी खिलाड़ी पहले ही भारत में टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. क्रिकेटर फ्लाइट पकड़ने ही वाले थे कि खेल मंत्री के आदेश पर उन्हें एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया| पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |